
पाठ में छात्र सहभागिता बढ़ाने का कौशल
शिक्षक कक्षा-कक्ष में शिक्षण का कार्य करता है, तो उसका उद्देश्य होता है कि छात्र मेरे द्वारा प्रदान किये जा रहे ज्ञान को प्राप्त कर लें तथा पाठ्य वस्तु को इस प्रकार ग्रहण करें कि उनमें प्रश्न पूछने पर उत्तर दें। छात्र शिक्षक सहयोग से कक्षा में अधिगम प्रक्रिया संचालित हो। जब शिक्षण प्रक्रिया में शिक्षक द्वारा शिक्षण करने पर जब छात्र पाठ के विकास में सहयोग करते हैं तो उसे छात्र सहभागिता कौशल कहते हैं।
छात्र सहभागिता कौशल का अर्थ
छात्र सहभागिता कौशल वह कौशल है जिसमें छात्राध्यापक में ऐसे गुणों का विकास किया जाता है जिससे वह शिक्षण के समय पाठ के विकास में छात्रों का सहयोग ले सके। क्योंकि शिक्षा प्रक्रिया शिक्षक और शिक्षार्थी के मध्य समान होती है। अतः छात्रों का योगदान भी परम आवश्यक है। यदि छात्र पाठ के विकास में सहभागिता नहीं कर पा रहे हैं तो निश्चित शिक्षण उपयुक्त नहीं हो रहा है।
जब शिक्षण प्रक्रिया के दौरान छात्र जब प्रश्न पूछते हैं या अपनी समस्या को रखने का प्रयास करते हैं तो अधिगम प्रक्रिया सुचारु एवं प्रभावी रूप से सम्पादित होती है तथा अध्यापक भी छात्रों को ज्ञान देने के लिए प्रेरित होता है।
छात्र सहभागिता कौशल के घटक
छात्र सहभागिता कौशल के घटक निम्नवत हैं-
- कक्षा में छात्रों की मानसिक तत्परता का निर्माण करना।
- छात्रों को प्रश्न पूछने के लिए प्रेरित करना।
- छात्रों को शाब्दिक पुनर्बलन देना।
- छात्रों को अशाब्दिक पुनर्बलन देना।
- छात्रों को सहभागिता हेतु तैयार करना।
- छात्रों की प्रतिक्रिया पर ध्यान देना।
- अध्यापक द्वारा मौन होना।
- छात्र प्रतिक्रिया एवं अध्यापक दीक्षा।
शिक्षक कक्ष में छात्र सहभागिता की आवश्यकता
शिक्षण करते समय छात्र सहभागिता कौशल की आवश्यकता अग्र कारणों से होती है-
- उचित शिक्षण कक्षा में सुचारु रूप से सम्पादित करना।
- छात्रों की मानसिकता का उचित विकास।
- छात्र सहभागिता से पाठ्यवस्तु आसानी से समझ में आ जाती है तथा स्थायी ज्ञान प्राप्त होता है।
- छात्र सहभागिता से शिक्षक स्वयं का मूल्यांकन करता है ।
- कक्षा में पढ़ रहे छात्रों के मानसिक स्तर का ज्ञान होता है।
- छात्र सकारात्मक पुनर्बलन हेतु शिक्षण में अधिक ध्यान देते हैं।
- शिक्षक अपनी कमजोरी जानने में सफल हो जाता है।
- छात्रों के व्यक्तिगत (Individual) रुचि एवं ज्ञान की जानकारी प्राप्त होती है।
- कक्षा में प्रतिभाशाली एवं पिछले छात्र छाँटने में सुविधा होती है।
- कक्षा में अनुशासन की स्थापना।
Read More…
- शिक्षण कौशल का अर्थ, परिभाषा, वर्गीकरण
- प्रस्तावना कौशल का अर्थ परिभाषा घटक
- प्रश्नीकरण कौशल का अर्थ प्रकार उद्देश्य विशेषताएँ
- न्यूनतम अधिगम स्तर तथा अपेक्षित अधिगम