Intelligence: Hey! How are you?, Hope you guys are studying well and doing well in your Life friends today we will discuss Intelligence – The meaning, Definition, and what is characteristics of Intelligence. now start reading…

बुद्धि का अर्थ (Meaning of Intelligence)
दैनिक जीवन में बुद्धि (Intelligence) एक सामान्य शब्द है जिसका प्रयोग कई अर्थों में किया जा सकता है। सभी व्यक्ति एक समान नहीं होते हैं, जिनमें बुद्धि एक महत्वपूर्ण कारण है। बुद्धि मानव का सबसे बड़ा अस्त्र है। बालक की मानसिक योग्यता पर उसकी बुद्धि का प्रभाव पड़ता है। मानसिक विकास के लिए उसकी मानसिक क्षमता तथा बौद्धिक स्तर को जानना आवश्यक है।
बुद्धि (Intelligence) एक सामान्य योग्यता है जिसके द्वारा व्यक्ति विभिन्न परिस्थितियों को समझता है और उसके अनुसार अपने व्यवहार में यथोचित परिवर्तन करता है, बुद्धि के सहारे ही वह विभिन्न समस्याओं को सुलझाकर व्यवहारिक जीवन में सफलता प्राप्त कर सकता है।
बुद्धि के स्वरूप का वर्णन विभिन्न मनोवैज्ञानिकों ने अपने-अपने अनुसार किया है। अतः मनोवैज्ञानिकों द्वारा दी गयी परिभाषाओं का अध्ययन करके ही हम बुद्धि के स्वरूप को समझ सकते हैं जो निम्नलिखित हैं
बुद्धि की परिभाषा
बर्ट के अनुसार, “बुद्धि सापेक्ष रूप में नवीन परिस्थितियों में अभियोजित करने की जन्मजात योग्यता है।”
“Intelligence is the innate capacity to adapt relatively to new situations.” – C. Burt
गाल्टन के अनुसार, “बुद्धि पहचानने तथा सीखने की शक्ति है।”
“Intelligence is the power of recognition and learning.” – F. Galton
बकिंघम के अनुसार, “सीखने की शक्ति ही बुद्धि है।”
“Intelligence is the ability to learn.” – Buckingham
क्रूज के अनुसार, “बुद्धि नई तथा भिन्न परिस्थितियों में समुचित रूप से समायोजन करने की योग्यता है।” “Intelligence is the ability to adjust adequately to new and different situation.” – Cruz
टरमन के अनुसार, “अमूर्त वस्तुओं के विषय में सोचने की योग्यता बुद्धि है।”
“Intelligence is the capacity to carry on abstract thinking.” – L. Terman
बुद्धि के प्रकार (Kinds of Intelligence)
मनोवैज्ञानिक थार्नडाइक ने बुद्धि को कई शक्तियों का समूह मानते हुए बुद्धि के निम्नलिखित तीन प्रकार बताए हैं—
1. अमूर्त बुद्धि (Abstract Intelligence)
2. सामाजिक बुद्धि (Social Intelligence),
3. गामक या यांत्रिक बुद्धि (Motor or Mechanical Intelligence)
1. अमूर्त बुद्धि (Abstract)
अमूर्त बुद्धि ज्ञानोपार्जन के प्रति रुचि, रुझान, पढ़ने-लिखने से सम्बन्धित पुस्तकीय ज्ञान प्राप्त करने में, शब्दों तथा प्रतीकों के रूप में उपस्थित समस्याओं को हल करने में प्रकट होती है। जैसे गणित के सूत्रों को हल करने में दर्शन एवं तर्कशास्त्र के विषयों को समझने में, साहित्यिक रचनाओं की सौन्दर्यानुभूति में यही बुद्धि कार्य करती है।
2. सामाजिक बुद्धि (Social)
सामाजिक बुद्धि का सम्बन्ध सामाजिक अनुकूलन की योग्यता से है जिसकी सहायता से व्यक्ति अपने को समाज के अनुकूल व्यवस्थित कर लेता है। सामाजिक बुद्धि के कारण व्यक्ति दूसरों को अपने व्यवहार से प्रभावित कर लेता है। इस प्रकार का व्यक्ति प्रसन्न, मिलनसार तथा सामाजिक कार्यों में रुचि लेता है। इस प्रकार की बुद्धि वाले व्यक्ति व्यवसायी, कूटनीतिज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता होते हैं।
3. गामक या यांत्रिक बुद्धि (Motor or Mechanical)
यान्त्रिक बुद्धि का तात्पर्य उस शक्ति या योग्यता से है जिसकी सहायता से व्यक्ति अपने को यांत्रिक या भौतिक पदार्थों से सम्बन्धित परिस्थितियों के साथ सुव्यवस्थित कर लेता है। जिन बालकों में यह शक्ति होती है वह उनमें प्रारम्भिक काल से दिखाई पड़ने लगती है, वे अपने खिलौने, घड़ी या साइकिल आदि को खोलकर ठीक करने का प्रयास करते हैं। ऐसे बालक आगे चलकर कुशल कारीगर, मिस्त्री, इन्जीनियर बनते हैं।
इसे भी देखे – संज्ञानात्मक विकास का सिद्धांत – जीन पियाजे
बुद्धि की विशेषताएँ (Characteristics of Intelligence)
बुद्धि की विशेषताएँ निम्नलिखित हैं
- बुद्धि एक जन्मजात शक्ति है। यह वंशानुक्रम से प्राप्त होती है।
- बुद्धि वह शक्ति है जिसके द्वारा व्यक्ति कठिनाइयों को दूर करके परिस्थितियों के अनुसार व्यवहार का संगठन करता है।
- बुद्धि सीखने की क्षमता है।
- बुद्धि अतीत के अनुभवों से लाभ उठाने की योग्यता है।
- बुद्धि अमूर्त चिन्तन है, बुद्धि के द्वारा जो प्रत्यक्ष नहीं है उसके बारे में चिन्तन कर सकते हैं।
- बुद्धि विभिन्न योग्यताओं का समूह है।
- बुद्धि द्वारा अर्जित ज्ञान का नवीन परिस्थितियों में उपयोग किया जा सकता है।
- लिंग भेद के कारण बुद्धि में भेद / अन्तर नहीं दिखाई पड़ता।
पिन्टर के अनुसार– “बुद्धि का विकास जन्म से लेकर किशोरावस्था के मध्यकाल तक होता है।”
Read More..
- बुद्धिलब्धि | Intelligence Quotient
- मनोविश्लेषण का सिद्धांत – सिगमंड फ्रायड
- शैशवावस्था: जीवन का सबसे महत्वपूर्ण काल
- बाल्यावस्था: जीवन का अनोखा काल
- किशोरावस्था: जीवन का सबसे कठिन काल, अर्थ, परिभाषाएँ, विशेषताएँ,
- शैशवावस्था, बाल्यावस्था, किशोरावस्था में शारीरिक विकास