बुद्धिलब्धि | Intelligence Quotient

Sharing is caring!

Intelligence-Quotient-meaning-definition-formula
बुद्धिलब्धि | Intelligence Quotient

बुद्धिलब्धि (Intelligence Quotient)

बुद्धिलब्धि अर्थ एवं परिभाषा (Meaning and Definition of Intelligence Quotient)

बुद्धि-लब्धि (Intelligence Quotient) बालक या व्यक्ति की सामान्य योग्यता के विकास की गति बताती है। कोल एवं ब्रूस के शब्दों में “बुद्धि-लब्धि यह बताती है कि बालक की मानसिक योग्यता में किस गति से विकास हो रहा है।”

बुद्धि मापने के लिए सबसे पहला बुद्धि परीक्षण विने (Binet) तथा साइमन (Simon) ने 1905 में विकसित किया। इस परीक्षण में बुद्धि को मानसिक आयु (Mental Age) के रूप में मापकर अभिव्यक्त किया गया।

1916 ई0 में बिने-साइमन परीक्षण का सबसे महत्वपूर्ण संशोधन टरमैन (Terman) ने स्टैंडफोर्ड विश्वविद्यालय में किया। इसी संशोधन में बुद्धिलब्धि (IQ) के संप्रत्यय (Concept) का जन्म हुआ और बुद्धि को मापने में मानसिक आयु की जगह बुद्धिलब्धि (IQ) का प्रयोग होने लगा।

बुद्धिलब्ध (IQ) मानसिक आयु (Mental Age) तथा तैथिक आयु (Chronological Age) का एक ऐसा अनुपात है जिसमें 100 से गुणा कर प्राप्त किया जाता है। इसलिए इसे अनुपात बुद्धिलब्धि (Ratio IQ) भी कहा जाता है।

बुद्धि-लब्धि निकालने का सूत्र – 

बुद्धि-लब्धि = मानसिक आयु (Mental Age) / तैथिक आयु (Chronological Age) x 100

मनोवैज्ञानिकों ने बुद्धिलब्धि के भिन्न-भिन्न मानों (Values) के अर्थ को स्पष्ट एवं वस्तुनिष्ठ करने लिए निम्नलिखित मान तथा उनके अर्थ दिये हैं 

मनोवैज्ञानिक ने 25-30 वर्ष या इससे ऊपर की आयु के व्यक्ति के बुद्धि को मापने के लिए बुद्धि की जगह एक नयी धारणा (Concept) का प्रयोग किया, जिसे विचलन बुद्धिलब्धि (Deviation IQ) की संज्ञा दी गई है।

विचलन बुद्धिलब्धि ज्ञात करने के लिए पहले मानक प्राप्तांक ज्ञात किया जाता है। और फिर इस प्राप्तांक को एक मापनी (Scale) (जिसका माध्य (Mean) 100 तथा मानक विचलन (Standard Deviation) 15 होता है) में बदल दिया जाता है।

बुद्धिलब्धि के मान तथा उनके अर्थ

बुद्धिलब्धि के मान (Value of IQ)अर्थ (Meaning)
140 से अधिकअत्युत्कृष्ट या प्रतिभाशाली (Genius)
120-139 तकउत्कृष्ट (Very Superior)
110-119 तकश्रेष्ठ (Superior)
90-109 तकसामान्य (General or Average)
80-89 तकमन्दबुद्धि (Dullness)
70-79 तकक्षीणबुद्धि (Feeble Mindedness)
50-69 तकमूर्ख (Moron)
25-49 तकमूढ़ (Imbecile)
0-24 तकजड़ (Idiot)

Get free Complete Notes – बाल विकास एवं शिक्षा मनोविज्ञान 

Read More..

Sharing is caring!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *