सुदृढ़ीकरण का कौशल (Reinforcement Skill) अर्थ एवं घटक

Sharing is caring!

सुदृढ़ीकरण का कौशल Reinforcement Skill
सुदृढ़ीकरण का कौशल Reinforcement Skill

सुदृढ़ीकरण का कौशल (Reinforcement Skill)

सुदृढ़ीकरण का कौशल का अर्थ (Meaning of Reinforcement Skill)

सुदृढ़ीकरण (Reinforcement) का अभिप्राय है शिक्षा के द्वारा जो ज्ञान छात्रों को प्रदान किया है उसे परिपक्व व मजबूत बनाने से हैं। यद्यपि यह देखा जाता है कि शिक्षक जो ज्ञान छात्रों को प्रदान करता है छात्र उसे उस समय तो आसानी से सीख जाते हैं, याद कर लेते हैं। लेकिन सुदृढ़ीकरण के अभाव में वे कुछ समय बाद भूल जाते हैं जिसके परिणामस्वरूप उसमें अपने विषय के ज्ञान का अभाव बना रहता है। अतः शिक्षक को चाहिए कि वह जो पाठ्यवस्तु आज पढ़ा रहा है उसका दृढ़ी करना भी परम आवश्यक है अध्यापक यह कार्य अनेकों विधियों से कर सकते हैं।

अभ्यास के माध्यम से भी प्रदान किये गये ज्ञान को दृढ़ स्मरणात्मक स्थिति में परिवर्तन कर सकते हैं। क्योंकि कोई ज्ञान या किसी भी विषय से सम्बन्धित जानकारी हम अभ्यास, पुनरावृत्ति आदि के अभाव में भूल जाते हैं। अतः एक शिक्षक के लिए यह करना आवश्यक है कि छात्रों को अपने द्वारा प्रदान किये गये ज्ञान को उनके मस्तिष्क में स्थायित्व लाने का प्रयास करें। 

सुदृढ़ीकरण कौशल की युक्तियाँ

शिक्षक के द्वारा छात्रों में ज्ञान को सुदृढ़ बनाने हेतु अनेक विधियाँ युक्तियाँ हैं, उनमें से कुछ निम्न हैं-

  • अभ्यास (Drill)
  • पुनरावृत्ति (Recapitulation)
  • पुन: परीक्षण (Review)
  • गृहकार्य (Home Assignment)
  • उपराचात्मक शिक्षण (Remedial Teaching)

सुदृढ़ीकरण कौशल के घटक

सुदृढ़ीकरण कौशल के घटक निम्न प्रकार हैं-

  • शिक्षक द्वारा पढ़ाए गए विषय को दोहराना एवं प्रयोग करना।
  • अभ्यास द्वारा छात्रों की कमजोरियों को दूर करना। 
  • विषय की पुनरावृत्ति कराना।
  • छात्रों को समस्यानुपरूप व्यक्तिग रूप से अभ्यास कराना
  • समय-समय पर छात्रों का परीक्षण करना।

Read More…


Sharing is caring!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *