शिक्षण के सिद्धान्त (Theories of Teaching) | अर्थ, परिभाषा, प्रकार आवश्यकता

शिक्षण सिद्धान्त उपचारात्मक होता है। यह ज्ञान अथवा कौशल प्राप्ति की अधिकतम प्रभावशाली विधियों से सम्बन्धित नियमों को निर्धारित करता है तथा ऐसा मानदण्ड  प्रदान करता है, जिसकी सहायता से शिक्षण या अधिगम व मूल्यांकन किया जा सके।